आठ फैशन सीक्वेंस में डिफरेंट थीम्स पर हुआ इंडियाज लिटिल फैशन हंटर्स चैप्टर 12 का आयोजन
आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि यह इंडिया का सबसे बड़ा किड्स फैशन प्लेटफॉर्म है। इस मंच का उद्देश्य एक राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना है, जहाँ छोटे बच्चे अपने टैलेंट, क्रिएटिविटी और आत्मविश्वास को रनवे पर प्रदर्शित कर सकें।

राजधानी जयपुर में रविवार को निर्माण नगर स्थित दी बाइक ग्रासफील्ड रिजॉर्ट में ए इनफिनिटी टेकओवर्स एवं पॉवर्ड बाय बींद-बींदणी की ओर से देश के सबसे बड़े किड्स डिजाइनर फैशन शो इंडियाज लिटिल फैशन हंटर्स चैप्टर 12 का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे देशभर से आए 3 से 15 वर्ष के 150 से अधिक नन्हे मुन्ने बच्चों ने पार्टिसिपेट किया।
आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि यह इंडिया का सबसे बड़ा किड्स फैशन प्लेटफॉर्म है। इस मंच का उद्देश्य एक राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना है, जहाँ छोटे बच्चे अपने टैलेंट, क्रिएटिविटी और आत्मविश्वास को रनवे पर प्रदर्शित कर सकें। इस इवेंट के दौरान बच्चों के आत्मविश्वास और स्टेज प्रेजेंस को बढ़ाने के लिए स्पेशल ग्रूमिंग और रैम्प ट्रेनिंग सेशन्स भी दिए गए हैं। सभी प्रतिभागी बच्चों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। हमारा प्रयास है कि बच्चों को फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लॉन्च करने का एक सुनहरा अवसर देना, जिससे उन्हें ब्रांड शूट्स, ऐड कैंपेन और मॉडलिंग असाइनमेंट्स जैसे डायरेक्ट अवसर मिल सकें।
एलन फैशन इंस्टीट्यूट के डिजाइनर्स द्वारा कैंडी थीम, डेविल्स एंड एंजेल्स द्वारा वेडिंग व पार्टीवियर, मिनी क्लब द्वारा पार्टीवियर, पीयर बीयर द्वारा पार्टीवियर, टीनी हैंड्स द्वारा समर थीम, एवी डिजाइनर द्वारा वेडिंग थीम, स्टूडियो 41 द्वारा पार्टीवियर, रेडीमेड होम द्वारा वेडिंग कलेक्शन थीम पर किड्स के आउटफिट्स को शोकेस किया गया। साथ ही बच्चों की मेकअप एवं स्टाइलिंग लैक्मे एकेडमी द्वारा की गई।